रविवार, 14 फ़रवरी 2016

कूट कूट कर देणी हे

एक लुगाई अपणे पति ने पीट रही थी।

सासू बोली बीनणी छोरे ने क्यूँ मारे है।

बहू बोली सासू जी आँकी तबियत ठीक कोनी
म्हें काल एक आयुर्वैदिक दवाई लाई हूँ 

डाक्टर बोल्यो है दवाई पति ने अच्छी तरह से कूट कूट कर देणी हे |

बटको मारेड़ी सेब

मेरे गाव वाली friend बोली......
मन्नै वैलेंटाइन डे पे के देवेगा????

मै बोल्या -- जो तू मांगेगी.....

मरजानी बोली
मन्ने तो वो फ़ोन चाहिए
जिसके पाच्छे
बटको मारेड़ी सेब
की फ़ोटू है ।

शनिवार, 13 फ़रवरी 2016

हरकणो पड़े

In 5th class.......

टीचर- बतावो बच्चों की घर घर में शौचालय बनने से क्या फायदा हुआ है ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
माँगियो- अबे हाथमुंडा धोते समय शरम नहीं आती है ।

टीचर- शाबाश।
.
.
टीचर-और क्या फायदा हुआ है ।
.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.
माँगियो -  मारसाब अबे आगे नी हरकणो पड़े।

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016

मारवाड़ी  से पंगा मत लेना...

जिस दिन हम मारवाडी की सरकार बन गई ना तो..
अयोध्या में राम मन्दिर क्या.

पाकिस्तान में  भेरूजी बावजी, का  थान बना देगें 

किसी ने गूगल पर सर्च किया..

"मारवाड़ी "को काबू मे कैसे करें."
गूगल का जवाब आया...

"औकात मे रहकर सर्च करें.."
               
मारवाड़ी  से पंगा मत लेना...
क्योंकि,

जिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते है,...
उन तूफानों में तो "मारवाड़ी"कपड़े सुखाते हैं |

मारवाड़ी फ़ौज

कितणा देख्यूं?


ताऊ (अपने बेटे से) : रै
बेवकूफ, मेवालाल जी की
बिटिया नै देख, फर्स्ट आई
है स्कूल में

बेटा : और कितणा देख्यूं?
उसी नै देख-देख के तो फैल
होई गया 

आटो

अब तो हद हो गयी

कल एक ढोलन आई और
आवाज लगाई

भाईसा वेलनटाइन रो आटो गालो

बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

वेलेन्टाइन डे कांई बला है?

गुरू जी: आ वेलेन्टाइन डे कांई बला है?

कक्षा को सेऊं हुस्यार छोरो: गुरजी... आ कुंआरां की आखातीज है...