गुरुवार, 15 अक्तूबर 2015

मारवाड़ी की कार

एक मारवाड़ी
मुबंई की बैँक मेँ गया, और
बैँक मेनेजर से
रु.50,000 का लोन मांगा.
बैँक मेनेजर ने गेरेँटर मांगा.
मारवाड़ी ने अपनी BMW कार
जो बैँक के सामने पार्क की हुई थी
उसको गेरेँटी के तरीके से...
जमा करवा दी.
मेनेजर ने गाडी के कागज चैक किए,
और लोन देकर गाडी को
कस्टडी मेँ खडी करने के लिए
कर्मचारी को सुचना दी.
मारवाड़ी 50,000 रुपये
लेकर चला गया.
बैँक मेनेजर और कर्मचारी
उस मारवाड़ी पर हँसने लगे और
बात करने लगे कि
यह करोडपति होते हुए भी
अपनी गाडी सिर्फ 50,000 मेँ
❤गिरवी रख कर चला गया.
❤कितना बेवकुफ आदमी है.
उसके बाद 2 महीने बाद
मारवाड़ी वापस बैँक मे गया और
लोन की सभी रकम देकर
अपनी गाडी
वापस लेने की इच्छा दर्शायी.
बैँक मेनेजर ने हिसाब-किताब किया
और बोला : 50,000
मुल रकम के साथ
1250 रुपये ब्याज.
मारवाड़ी ने पुरे पैसे दे दिए.
बैँक मेनेजर से रहा नही गया और
उसने पुछा कि आप इतने
करोडपति होते हुए भी
आपको 50,000 रुपयो कि
जरुरत कैसे पडी.?
मारवाड़ी ने जवाब दिया :
मैँ राजस्थान से आया था.
मैँ अमेरिका जा रहा था.
मुबंई से मेरी फ्लाइट थी.
मुबंई मेँ मेरी गाडी
कहा पार्क करनी है
यह मेरी सबसे बडी प्रोबलम थी.
लेकिन इस प्रोबलम को
आपने हल कर दिया.
मेरी गाडी भी सेफ कस्टडी मेँ
दो महीने तक संभाल के रखा और
50,000 रुपये
खर्च करने के लिए भी दिए
दोनो काम करने का चार्ज लगा
सिर्फ 1250 रुपये.
आपका बहुत बहुत धन्यवाद.!

मारवाडी तो मारवाडी ही होते हे
जय राजस्थान रंगीला राजस्थान                   
      

सोमवार, 12 अक्तूबर 2015

'भावुक' थारा भावां ने

दूध दही ने चाय चाटगी,
फूट चाटगी भायाँ ने ।।

इंटरनेट डाक ने चरगी,
भैंस्या चरगी गायाँ ने ।।

टेलीफोन मोबाईल चरग्या,
नरसां चरगी दायाँ ने ।।

देखो मर्दों फैसन फटको,
चरग्यो लोग लुगायाँ ने ।।

साड़ी ने सल्वारां खायगी,
धोतीने पतलून खायगी ।।

धर्मशाल ने होटल खायगी,
नायाँ ने सैलून खायगी ।।

ऑफिस ने कम्प्यूटर खाग्या,
'मेगी' चावल चून खायगी ॥

राग रागनी फिल्मा खागी,
'सीडी' खागी गाणा ने ॥

टेलीविज़न सबने खाग्यो,
गाणे ओर बजाणे ने ॥

गोबर खाद यूरिया खागी,
गैस खायगी छाणा ने ॥

पुरसगारा ने बेटर खाग्या,
'चटपटो खाग्यो खाणे ने ॥

चिलम तमाखू ने हुक्को खाग्यो,
जरदो खाग्यो बीड़ी ने ॥

बच्या खुच्यां ने पुड़िया खाग्यी, अमल-डोडा खाग्या मुखिया ने ॥

गोरमिंट चोआनी खागी,
हाथी खाग्यो कीड़ी ने ॥

राजनीती घर घर ने खागी,
नेता चरगया रूपया ने ॥

मारवाड़ी ने हिंदी खागी,
भरग्या भ्रष्ट ठिकाणो में ॥

नदी नीर ने कचरो खाग्यो,
रेत गई रेठाणे में ॥

धरती ने धिंगान्या खाग्या,
पुलिस खायरी थाणे ने ॥

दिल्ली में झाड़ू सी फिरगी,
सार नहीं समझाणे में ॥

मंहगाई सगळां ने खागी,
देख्या सुण्या नेताओ ने ॥

अहंकार अपणायत खागी,
बेटा खाग्या मावां ने ॥

भावुक बन कविताई खागी,
'भावुक' थारा भावां ने

राजस्थान खास क्यों हैं...

राजस्थान खास क्यों हैं...???
जैसा हिंदी फिल्मों में
दिखाया जाता है.....वैसा मेरा राजस्थान
नहीं है ........! 
हिंदी सिनेमा जगत में
राजस्थान को माफिया लोगों का अड्डा, - गुंडा
राज,
दिखा कर... राजस्थान
की छवि लोगों ने खराब
बना दी है....
सच तो सच है....???  देखिये...
1. हमारे राज्य में बलात्कार के
मामले दिल्ली के मुकाबले... 0/10 हैं.......
जबकि आबादी दिल्ली से कई
गुना अधिक...!!
2. दंगों में हज़ारो लोग यूपी
में मारे गए हैं, राजस्थान में 1 भी नहीं ..!!
3. Murder Rate 0/2 है !!
मुंबई से... कही कम ही..!!
4. हमें बेबकूफ समझा जाता है,तो दोस्त सुनो.....
हमारा राजस्थान अकेले, इतने
सैनिक देश को देता है, जितना केरला, आन्ध्र-प्रदेश,
तमिलनाडु और गुजरात मिलकर भी, नहीं दे पाते.....!!
5. कर्नल, सूबेदार, सबसे ज्यादा,राजस्थान से हैं...!!
6. उच्च शिक्षण संस्थानों में राजस्थानी इतने हैं, कि
महाराष्ट्र और गुजरात
मिलाने से भी, बराबरी नहीं कर सकते.........
7. राजस्थान अकेला ऐसा राज्य है, जहाँ किसान
कृषि कारणों से आत्म-
हत्या नहीं करतें !! जैसा कि मीडिया दिखाता है !!!
क्यूकि राजस्थान में बुज़दिल नहीं, दिलेर पैदा होते
हैं...!!
8. आज भी राजस्थान में सबसे ज्यादा संयुक्त
परिवार हैं...!!
9. हम एक रिक्शा चलाने
वाले को भी,  भाई कह कर
बुलाते हैं...!!
" मैं राजस्थान से हूँ "!!!
और राजस्थान से ज्यादा
महफूज,अपने आप को
कहीं नहीं पाता...
हमारे लोगों ने
कभी, किसी राज्य के लोगों का, विरोध नहीं
किया...
किसी सम्प्रदाय को नहीं दबाया....
यूपी में दंगे होते रहते हैं, राजस्थान में धर्म के नाम पर
कभी दंगा नही हुआ ।
यहाँ संस्कार बसतें हैं...!!.

मुझे नाज है, मैं राजस्थान से हूँ !!!!
राजस्थान मेरे रगों में
बसता है...!!!

जय राजस्थान.....
म्हारो प्यारो राजस्थान.....
म्हारो रंगीलो राजस्थान...

मेरी चिंगाड।

एक बार एक हरियाणा का ताऊ सुबह-2 सोता हुआ मर गया,

ताई उसी टाइम रोटी खा
रही थी...

तभी एक आदमी बाहर से आया और बोला,
ताई तू रोटी खाण लाग री और इन्घे ताऊ मरया पड़ा!

ताई बोली,
बेटा बस दो टुकड़े रह रे, इन्हें
निपटा लू, अर फेर देखिये मेरी चिंगाड।

रविवार, 11 अक्तूबर 2015

कागां धवल़ धारिया चोल़ा

कागां धवल़ धारिया चोल़ा
हंसां रा खिंडग्या छै टोल़ा
मठ मंदर मे बुगला बैठा
ज्यांरा चरण चांप र्या भोल़ा
राज तिकड़मी तोतक रासो
लखिया सो भर र्या छै झोल़ा
सिंद्धातां रो कीं नीं बटणो
कहग्या लोग गजब रा गोल़ा
मीठै ऊपर भणकै माख्यां
ढूंढी उपर गि़डक दोल़ा
तोतक रासो साव तमासो
गूंगा गावै सुण र्या बोल़ा
सुणै नही को ग्यान गरीबी
करग्यो दास कबीरो रोल़ा

श्रीमान गिरधारी दान जी द्वारा रचित. 

शनिवार, 10 अक्तूबर 2015

टाबराँ कै पोतड़ियै

WhatsApp भी
टाबराँ कै पोतड़ियै जिस्यो हो ग्यो,
की
आओ या ना आओ,
थोड़ी-थोड़ी देर म खोलकै देखणों पड़ै  ।

शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2015

कांई , भागीया ...

ईसाइयों के देश वेटिकन सिटी में 2 भिखारी बैठे थे...
एक के हाथ में ॐ था और दूसरे के हाथ में जीजस का क्रॉस था।
लोग वहा से निकलते थे और सब ॐ वाले भिखारी को गुस्से से देख के क्रॉस पकडे़ हुए भिखारी को पैसे दे के जाते थे।
थोड़ी देर के बाद वहा से ईसाइयों के धर्मगुरु पॉप निकले और उन्होंने ये देख के ॐ वाले भिखारी को बोला की भाई...ये क्रिस्चियन लोगो का देश है यहाँ कोई तुम हिन्दू को भीख नहीं देगा...सही में तो लोग यहाँ तुम्हे जलाने के लिए क्रॉस वाले भिखारी को ज्यादा पैसा देते है...

ॐ वाले भिखारी ने क्रॉस वाले भिखारी के सामने देखा और बोला.....

....
...
....
कांई , भागीया ... हमे ऐ गेलसप्पा आपोने धंधो सिखाई??